• उपजिलाधिकारी किरावली नीलम तिवारी ने दिए आवश्यक निर्देश
फतेहपुर सीकरी/आगरा। सीकरी ब्लॉक कार्यालय में मंगलवार को उपजिलाधिकारी (किरावली) नीलम तिवारी ने BLO (बूथ लेवल अधिकारी) और BLA (बूथ लेवल एजेंट) के कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में मतदाता सूची से जुड़े विभिन्न प्रक्रियाओं, फॉर्मों तथा बूथ स्तर पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
एसडीएम नीलम तिवारी ने उपस्थित BLO व BLA को निर्देशित किया कि मतदाता सूची में सुधार, नाम जोड़ने व हटाने जैसी प्रक्रियाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने फॉर्म भरने में होने वाली सामान्य त्रुटियों को भी समझाया और समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में यह भी जोर दिया गया कि सभी अधिकारी एवं एजेंट नियमों व निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि आगामी चुनाव प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो सके।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि पारदर्शिता और सटीकता ही निर्वाचन प्रक्रिया की सबसे बड़ी आवश्यकता है, इसलिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए।
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी और विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
🔹 संवाददाता -दिलशाद समीर





