फतेहाबद/आगरा। फतेहाबाद तहसील के ग्राम कृपालपुरा में मंगलवार सुबह ग्रामीण महिलाओं ने विद्युत वितरण कार्यालय पर हंगामा किया। वे गांव में जर्जर विद्युत केबल ठीक न होने से नाराज थीं। इस दौरान ग्राम प्रधान बंटी कुशवाह भी मौजूद रहे।
गांव में ट्रांसफार्मर से गई एलटी लाइन की पीवीसी केबल पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इससे गांव में अक्सर फॉल्ट होते रहते हैं और बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। ग्रामीण लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं।
मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित होकर फतेहाबाद के विद्युत वितरण निगम कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने जमकर हंगामा किया और लाइन ठीक करने की मांग की। ग्राम प्रधान बंटी कुशवाह ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में भी इस संबंध में शिकायत की थी।
विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता ने ग्रामीणों को मंगलवार शाम तक समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे एक बार फिर आंदोलन करेंगे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





