फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पाली किरावली में सुने घर से लाखों रुपए कीमत के जेवरात नगदी को अज्ञात चोर चुरा ले गए ग्रामीण ने थाना सीकरी में तहरीर देकर जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है ।
ग्राम पाली किरावली निवासी योगेंद्र पुत्र प्रेम सिंह में थाना सीकरी में की चोरी का प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह विगत शाम 6 बजे करीब भरतपुर घर का ताला लगाकर चला गया था सुबह आया तो कमरे में रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ था तो होश उड़ गए जिसमें से सोने की आभूषण जिसमें लर, मंगलसूत्र ,अंगूठी समेत चांदी के करधनी, पायजेब ,18 जोड़ी पायल समेत अन्य चांदी के आभूषण और 28000 नगदी को चोर ले गए हैं ।पुलिस ने पीड़ित को जांच के बाद हर संभव मदद का भरोसा दिया है ।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर





