मथुरा। थाना हाइवे क्षेत्र में बीती रात बदमाशों ने पत्रकार कालीचरण बिंदल पर जानलेवा हमला कर सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार कालीचरण बिंदल पैसे के लेन-देन का हिसाब कर अपनी दुकान लौट रहे थे, तभी नरसीपुरम चौराहे के पास अचानक मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।
बताया जाता है कि हमलावरों ने बियर न लाने को लेकर विवाद किया और तमंचे की बट से हमला कर कालीचरण बिंदल को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बदमाश उनकी एक सोने की चेन और करीब दस हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए।
घटना थाना हाइवे क्षेत्र की मंडी चौकी से कुछ ही कदमों की दूरी पर हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल पत्रकार को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।






