फतेहपुर सीकरी/आगरा: कस्बा सराय चूहर स्थित एक मकान में शुक्रवार देर रात एक युवक का शव नायलॉन की रस्सी से पंखे के कुंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही सीकरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
मृतक की पहचान “रईस (काल्पनिक नाम)”, उम्र लगभग 35 वर्ष, के रूप में की गई है।
निजी कारणों के चलते मृतक का असली नाम फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।
बताया गया कि वह अपने दो साथियों के साथ सराय चूहर में किराए के मकान में रहकर दांतों का क्लिनिक संचालित करता था। देर शाम स्थानीय लोगों ने उसे फंदे पर लटका देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
एसीपी अछनेरा राम प्रवेश गुप्ता के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर





