आगरा। ई-कॉमर्स बिज़नेस करने वाली कंपनी Arzoo पर आगरा के एक व्यापारी से लाखों रुपये हड़पने, धमकाने और मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है। हरीपर्वत थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित भारत व्यवसाय प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आदित्य अग्रवाल के अनुसार, Arzoo कंपनी ने अक्टूबर से नवंबर 2023 के दौरान लगातार भरोसा दिया कि सप्लाई किए गए ई-कॉमर्स उत्पादों का भुगतान 30 दिनों में कर दिया जाएगा। साथ ही कंपनी ने 16 सितंबर से 15 नवंबर 2023 तक विशेष रिवॉर्ड स्कीम भी चलाई, जिसमें गोल्ड कॉइन, बैंकॉक–दुबई ट्रिप, BMW बाइक, टाटा टियागो कार जैसे इनाम देने का वादा किया गया।
2 करोड़ रुपये की खरीद के बाद कंपनी का रवैया बदला
व्यापारी के अनुसार उनकी कंपनी ने समय पर लगभग 2 करोड़ रुपये के ऑर्डर पूरे कर दिए। लेकिन इसके बाद कंपनी ने कोई रिवॉर्ड नहीं दिया। कंपनी ने ₹16,36,480 का भुगतान रोक लिया और एक परचेज ऑर्डर ₹2,55,744 का बिना कारण रद्द कर दिया। पीड़ित का कहना है कि कंपनी का इरादा शुरू से ही संदिग्ध था।
बेंगलुरु ऑफिस में मारपीट
आदित्य अग्रवाल का आरोप है कि जनवरी 2024 में जब वे भुगतान और रिवॉर्ड के बारे में बात करने कंपनी के बेंगलुरु ऑफिस पहुंचे, तो वहां डायरेक्टर हुसैनुद खान, रशिराज सिंह राठौर, सीनियर मैनेजर अनस रफ़त और दो अन्य कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की और दफ्तर से बाहर निकाल दिया।
जान से मारने की धमकी भी मिली
शिकायत में व्यापारी ने यह भी बताया कि 14 जनवरी 2024 को कंपनी के एक सेल्स मैनेजर ने संजय प्लेस में रोककर गाली-गलौज की, रकम मांगने पर धमकाया और जान से मारने की चेतावनी दी। उस समय व्यापारी का एक कर्मचारी भी उनके साथ मौजूद था।
अन्य व्यापारियों को भी स्कीम का झांसा देकर नुकसान
पीड़ित का आरोप है कि Arzoo कंपनी ने इसी तरह कई अन्य व्यापारियों को भी रिवॉर्ड स्कीम के नाम पर घाटा पहुंचाया है। पुलिस मामले की विभिन्न कोणों से जांच कर रही है।





