• खेल उत्सव का शानदार आयोजन, बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं
अलीगंज/एटा। सीबीएसई से सीनियर सेकेंडरी मान्यता प्राप्त जी.डी. इंटरनेशनल स्कूल में त्रिदिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है । कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतीश गर्ग की सम्मानित उपस्थिति रही उनके साथ तहसील के अन्य गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए।
विद्यालय के संस्थापक सुल्तान सिंह यादव, उप प्रबंधक यश कुमार तथा प्रधानाचार्य डॉ. त्रिपुरेश कुमार पाण्डेय ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर स्वागत किया। छात्राओं ने मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। सी.ओ. नीतीश गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि खेल-कूद जीवन का अभिन्न अंग है, जो छात्रों में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास विकसित करता है।
उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जिस खेल में विद्यार्थी अपनी रुचि और दक्षता पहचानते हैं, उसमें वे उज्ज्वल भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस कर्मियों और छात्रों में नियमितता व वेशभूषा जैसे कई गुण समान होते हैं, जो जीवन में सफलता की नींव रखते हैं।
गर्ग ने सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज देश के युवा विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।
खेल उत्सव में नींबू चम्मच दौड़, जलेबी दौड़, कबड्डी, रस्सा-कस्सी, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो, जेवलिन थ्रो, कंगारू रेस जैसी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। संस्थापक सुल्तान सिंह यादव ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उप निदेशक यश कुमार और प्रधानाचार्य त्रिपुरेश पाण्डेय ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती सुधा यादव ने कहा कि खेलों में अनुशासन का विशेष महत्व है। जीत-हार को समान भाव से स्वीकार कर आगे बढ़ना ही सच्चे खिलाड़ी की पहचान है।
कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य एस.पी. सिंह, हर्षवर्धन प्रदीप सिंह, नीलम राठौर विनय गुप्ता ललित पाठक सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। पूरे उत्सव में बच्चों का उत्साह और ऊर्जा देखते ही बनती थी, जिसने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
🔹रिपोर्ट -सुनील गुप्ता






