फतेहपुर सीकरी/आगरा। उपखंड अधिकारी फतेहपुर सीकरी द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 14 नवम्बर 2025 (शुक्रवार) को 33/11 केवी सब स्टेशन, डूरा पर रखरखाव कार्य किए जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कार्य सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार 33 केवी का ब्रेकर लगाने व अन्य आवश्यक कार्य ठेकेदार द्वारा कराए जाएंगे। इस दौरान दूरा, सरसा और जाजू फीडर से जुड़े सभी गाँवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि निर्धारित समय में आवश्यक कार्य पूरे कर लिए जाएंगे, अतः उपभोक्ता धैर्य बनाए रखें।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर






