फतेहाबाद/आगरा: अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत निबोहरा पुलिस ने गुरुवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान ओवरलोड डस्ट से भरे एक ट्रक को पकड़कर सीज कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह इंस्पेक्टर निबोहरा जय नारायण सिंह उपनिरीक्षक राधेश्याम कुमार, छेदीलाल और हिमांशु चौधरी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में खनन अधिकारी एवं एआरटीओ की संयुक्त टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान राजाखेड़ा की दिशा से आ रहा एक ट्रक संदिग्ध स्थिति में दिखाई दिया।
पुलिस टीम ने ट्रक को रोककर चालक से कागजात मांगे, लेकिन चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जांच में ट्रक ओवरलोड पाया गया तथा उसमें अवैध रूप से डस्ट भरी हुई थी। मौके पर ही पुलिस ने ट्रक को सीज कर संबंधित धाराओं में कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता






