फतेहाबाद/आगरा: डौकी के गांव नूरपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ग्रामीणों के लिए हादसे का कारण बन सकती है। गांव में एक बिजली का खंभा टूटकर पेड़ के सहारे टिका हुआ है, जो कभी भी गिरकर बड़ी अनहोनी का सबब बन सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस खंभे की जानकारी कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई, लेकिन अब तक इसे बदला नहीं गया है। गांव में लगातार गुजरते राहगीरों और बच्चों की सुरक्षा को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीण सत्यप्रकाश, देवलाल, मनोहर सिंह, अमृत लाल और टींकू ने बताया कि टूटे खंभे से तार झूल रहे हैं, जिससे कभी भी करंट लगने या हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने विभाग से तत्काल खंभा बदलवाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही बिजली विभाग कार्रवाई नहीं करता, तो वे विभागीय कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होंगे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता






