फतेहपुर सीकरी/आगरा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को फेथ बेस्ड लीडर्स की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में इमाम साहबों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। टीकाकरण से वंचित बच्चों की स्थिति पर चर्चा कर उनसे जुड़े मिथकों को दूर करने तथा समुदाय में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया
फतेहपुर सीकरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर सीकरी पर आयोजित इस बैठक में टीकाकरण कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने हेतु विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से ऐसे परिवारों और बच्चों पर चर्चा की गई जो टीकाकरण से मना कर रहे हैं। अधिकारियों ने धार्मिक नेताओं से आग्रह किया कि वे समुदाय में जागरूकता फैलाकर बच्चों को समय पर टीकाकरण कराने के लिए लोगों को प्रेरित करें।
बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, यूनिसेफ के मंडलीय अधिकारी, जिला मोबाइलाइजेशन कोऑर्डिनेटर, जिला सर्विलांस चिकित्सा अधिकारी तथा ब्लॉक चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित रहे। इसके साथ ही ब्लॉक यूनिसेफ टीम, WHO प्रतिनिधि, IO साहब एवं संबंधित स्टाफ भी बैठक में मौजूद रहा।
अधिकारियों ने बताया कि टीकाकरण बच्चों की सुरक्षा हेतु अत्यंत आवश्यक है, और धार्मिक व सामाजिक नेतृत्व के माध्यम से जागरूकता में बढ़ोतरी होने से अभियान को मज़बूती मिलेगी। उपस्थित इमाम साहबों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी टीकाकरण को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर






