फतेहपुर सीकरी/आगरा। शुक्रवार की रात करीब 8 बजे कस्बे के रूपवास रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु सीएचसी सीकरी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घायल को भरतपुर अस्पताल ले गए।
जानकारी के अनुसार भोजपाल पुत्र गोपाल निवासी बहनेरा, भरतपुर (राजस्थान) अपने निजी कार्य से फतेहपुर सीकरी आया था। बताया गया कि जब वह रूपवास रोड स्थित हनुमान तिराहे के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार वेगनआर कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार इस घटना को लेकर अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
_____________
🔹दिलशाद समीर संवाददाता






