आगरा: जिले के थाना छत्ता क्षेत्र की एक महिला की दोस्ती इंस्टाग्राम पर यूनाइटेड किंगडम के एक युवक से हो गई। युवक ने खुद को डाॅक्टर बताया। दोनों की मोबाइल पर भी बात होने लगी। इस दाैरान दिवाली पर युवक ने महिला को महंगा गिफ्ट भेजने की बात कही। इसके बाद साइबर ठग ने कस्टम विभाग और सीबीआई का अधिकारी बनकर महिला से 30 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
जीवनी मंडी निवासी मेघा गुप्ता ने बताया के दिवाली से पहले 17 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। व्यक्ति ने खुद को डॉक्टर बताया। इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल पर बात होने लगी। इसी बीच युवक ने फोन कर दिवाली गिफ्ट भेजने आने की बात कही। आरोपी ने गिफ्ट में 25 तोला सोना, एक आई फोन, दो लेडीज सूट, एक पर्स और 2500 पाउंड का पार्सल बनाया। इसकाे वीडियो कॉल कर दिखाया।
इसके बाद दूसरे ही दिन एक अंजान नंबर से महिला के मोबाइल पर व्हाट्सएप पर मैसेज आया। उसमें लिखा था कि डॉ. खान नामक व्यक्ति का पार्सल कस्टम विभाग ने पकड़ लिया है। उसे तुम्हें आकर छुड़ाना पड़ेगा। यदि नहीं छुडाया तो आयकर विभाग, कस्टम विभाग, पुलिस विभाग और सीबीआई का छापा डाला जाएगा। आरोपी धमकी देने के बाद उससे रुपयों की मांग करने लगा। अलग-अलग व्यक्तियों के खाते नंबर भेज दिए।
पकड़े जाने और समाज में बदनामी के डर से पीड़िता ने लाॅकर में रखा सारा जेवर बेचकर रुपये इकट्ठे किए। कुछ रुपये दोस्तों से भी लिए। रकम को आरोपी के बताए खातों में भेज दिया। बाद में ठगी की जानकारी होने पर पुलिस में शिकायत की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।






