आगरा। ताजनगरी एक बार फिर दुनिया के फुटवियर उद्योग के केंद्र के रूप में चमकने को तैयार है। 7 से 9 नवंबर 2025 तक आगरा ट्रेड सेंटर, सींगना में आयोजित होने जा रहा 17वां “फुटवियर इंडस्ट्री इंटरनेशनल ट्रेड फेयर मीट एट आगरा” इस बार और भी भव्य रूप में होगा। इस आयोजन में 250 एग्जीबिटर्स, 8,000 से अधिक ट्रेड विजिटर्स और करीब 25,000 विजिटर्स के शामिल होने की उम्मीद है।
उद्योग जगत में नई ऊर्जा और दिशा
प्रेस वार्ता में एफमेक अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन 7,200 वर्ग मीटर में फैले विशाल क्षेत्र में होगा, जिसमें जूता निर्माण की नवीनतम मशीनरी, कंपोनेंट्स और अत्याधुनिक तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन आगरा की लेदर इंडस्ट्री को नई दिशा देने वाला होगा और “क्रिएटिविटी, इनोवेशन और इनस्पिरेशन” को बढ़ावा देगा।
फुटवियर उद्योग का बढ़ता साम्राज्य
एफमेक अध्यक्ष ने बताया कि भारत की फुटवियर इंडस्ट्री का घरेलू बाजार 95,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। वर्ष 2024-25 में इसमें 25% की वृद्धि दर्ज की गई है और 5.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात हुआ है। उन्होंने कहा कि यह सेक्टर अब 15 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दे रहा है और “मीट एट आगरा” जैसे आयोजन इस विकास को नई उड़ान देंगे।
सेमिनार, तकनीकी सत्र और सम्मान समारोह भी आकर्षण का केंद्र
इस बार फेयर में फाइनेंस और एचआर से जुड़े सेमिनार, टेक्निकल सत्र, और “जूता इंडस्ट्री के वर्तमान परिदृश्य” पर पैनल डिस्कशन आयोजित होगा। ज़ी बिज़नेस के वरिष्ठ संपादक सौरभ मनचंदा इसका संचालन करेंगे। अंतिम दिन सर्वश्रेष्ठ एग्जीबिटर्स को सम्मानित किया जाएगा और मीडिया ब्रीफिंग में आयोजन की उपलब्धियाँ साझा की जाएँगी।
“मीट एट आगरा” – एक वैश्विक मंच
पूर्व अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ व्यापारिक मंच नहीं, बल्कि सीखने और नवाचार का केंद्र भी है। “मीट एट आगरा 2025” केवल एक ट्रेड फेयर नहीं, बल्कि भारतीय फुटवियर उद्योग की नई पहचान बनने जा रहा है, जहाँ तकनीक, नवाचार और व्यापार का संगम एक ही मंच पर देखने को मिलेगा।
दलजीत सिंह, राजेश सहगल, राजीव वासन, कैप्टन ए.एस. राणा, चंद्र मोहन सचदेवा और अनिरुद्ध तिवारी ने भी कहा कि यह आयोजन भारतीय फुटवियर उद्योग को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अग्रणी बनाने का कार्य कर रहा है। “मेक इन इंडिया” की भावना के साथ यह फेयर निर्यात और उत्पादन क्षमता को नई दिशा देगा।
उद्घाटन समारोह
मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता “नंदी” फेयर का उद्घाटन करेंगे, जबकि सीएलई के चेयरमैन राजेंद्र कुमार जालान विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर “एक्सीलेंस अवार्ड्स” से उत्कृष्ट निर्यातकों और घटक निर्माताओं को सम्मानित किया जाएगा।






