मेरठ: करनाल हाईवे पर बृहस्पतिवार दोपहर भीषण हादसे में राजकीय पॉलिटेक्निक के दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कूटी सवार तीनों छात्र बुबकरपुर के पास इंटरलॉकिंग टाइल्स से लदी ट्रॉली में पीछे से जा घुसे। हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए।
पांचली बुजुर्ग निवासी हर्षित (22), नितिन (21) और आयुष बृहस्पतिवार दोपहर करीब तीन बजे एक ही स्कूटी पर सवार होकर मेरठ शहर से लौट रहे थे। बुबकरपुर के पास उनकी स्कूटी ट्रॉली में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए।






