आगरा । ताजमहल और उसके आसपास के पर्यावरणीय क्षेत्र के सतत विकास को लेकर गुरुवार को आयुक्त सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (सीईसी) के सदस्य चन्द्र प्रकाश गोयल ने की। बैठक में ताज ट्रेपेजियम जोन से संबंधित विजन डॉक्यूमेंट के प्रारूप पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बैठक में जानकारी दी कि टीटीजेड क्षेत्र के विकास को लेकर तैयार किए गए विजन डॉक्यूमेंट पर पूर्व में हुई बैठकों में विभिन्न विभागों, संस्थाओं और हितधारकों से विस्तृत सुझाव प्राप्त हुए थे। इन सभी सुझावों का संकलन कर अब अंतिम रूप देने की दिशा में ठोस पहल की जा रही है।
बैठक में आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त, भरतपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा संबंधित जिलों के प्रभागीय वन अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े सुझाव प्रस्तुत किए। इनमें पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन संवर्धन, बुनियादी ढांचे के विकास और आर्थिक गतिविधियों को गति देने से जुड़े बिंदुओं पर विशेष चर्चा हुई।
सीईसी सदस्य चन्द्र प्रकाश गोयल ने सभी बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की और कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, पर्यावरणीय सुधार, आर्थिक संवृद्धि और पर्यटन विस्तार को संतुलित रूप में शामिल करते हुए विजन डॉक्यूमेंट को सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के पश्चात टीटीजेड क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस प्रावधान किए जाएंगे। बैठक का उद्देश्य ताजमहल के संरक्षण के साथ-साथ पूरे ट्रेपेजियम जोन को एक सतत, स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल विकास मॉडल के रूप में प्रस्तुत करना रहा।






