फतेहाबाद/आगरा: बुधवार दोपहर करीब दो बजे मामूली कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। पिताजी (पापा) कहने से मना करने पर युवक और उसके साथियों ने मामा-भांजे की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें दोनों घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, पूठपुरा निवासी सत्यम पुत्र भूपेंद्र धाकरे अपने परिचित विवेक पुत्र सांवले निवासी कल्याणपुर, फतेहाबाद से बातचीत कर रहा था। बातचीत के दौरान विवेक ने मजाक में कहा कि तू बोलेगा कि मैं तेरा बाप हूं। जब सत्यम ने ऐसा कहने से इंकार कर दिया तो विवेक ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया।
सत्यम को बचाने पहुंचे उसका भांजा सुमित चौहान पुत्र मीनेन्द्र चौहान निवासी गांव पाल, थाना महुआ, जनपद मुरैना (म.प्र.) पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता






