अलीगंज/एटा। कस्बे के जनता इंटर कॉलेज मैदान में रविवार को एक भव्य दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका संचालन सादिक दंगल कमेटी द्वारा किया गया। इस दंगल में देशभर के नामचीन पहलवानों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, अलीगढ़, सिकंदराराऊ, हाथरस, एटा सहित कई जिलों के पहलवानों ने भाग लिया। मैदान में भारी भीड़ उमड़ी और दर्शकों ने पूरे जोश के साथ पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभिषेक प्रधानएवं विशिष्ट अतिथि नवल किशोर शाक्य ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद कुश्तियों का आगाज हुआ, जिसमें पहलवानों ने एक से बढ़कर एक मुकाबले प्रस्तुत किए। पहले ही मुकाबले में नीटू पहलवान भूरखा अखाड़ा गुरुदेव पहलवान ने अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देकर जीत दर्ज की।

इस कुश्ती में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला, लेकिन नीटू पहलवान ने शानदार दांव लगाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसके पश्चात कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। एक कुश्ती बराबरी पर छूटी, जिसमें निर्णायकों ने दोनों पहलवानों को ₹11,000 की पुरस्कार राशि का आधा-आधा हिस्सा देकर सम्मानित किया। यह दृश्य खेल भावना और निष्पक्षता का प्रतीक बना। मुख्य मुकाबले में आसिफ भूरा पहलवान अलीगंज ने दमदार प्रदर्शन करते हुए नरेश पहलवान को परास्त कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।

वहीं चंचल पहलवान जैथरा ने एटा के नामी पहलवान को हराकर अपने कौशल का लोहा मनवाया। इन रोमांचक मुकाबलों के दौरान दर्शक उत्साह से झूम उठे और मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह, सादिक पहलवान, रामनिवास सिंह, रिंकू शाक्य सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजकों ने विजेता पहलवानों को शील्ड व नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण खेल परंपरा को नई ऊर्जा मिलती है और युवाओं में शारीरिक स्वास्थ्य व अनुशासन की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम के अंत में आयोजक सादिक पहलवान ने सभी उपस्थित अतिथियों व दर्शकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में इससे भी बड़े स्तर पर दंगल प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की।
- रिपोर्ट – सुनील गुप्ता






