अलीगंज/एटा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अलीगंज में चिकित्सा टीम ने एक बार फिर अपनी दक्षता का परिचय देते हुए आपातकालीन स्थिति में ट्विन बेबी (जुड़वां बच्चों) का सफल ऑपरेशन किया।
जानकारी के अनुसार अलीपुर ग्राम निवासी किरन पत्नी रवि कुमार गर्भवती थी, जिनके पेट में दो बच्चे थे। प्रसव पीड़ा शुरू होने पर जब उन्हें सीएचसी अलीगंज लाया गया, तो डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया कि एक बच्चा ब्रीज पोजीशन में था जबकि दूसरा ट्रांसवर्स लाइन में था। ऐसी स्थिति में सामान्य प्रसव संभव नहीं था और मामला जटिल हो गया। स्थिति को गंभीर समझते हुए सर्जन डॉ. जितेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ तुरंत ऑपरेशन की तैयारी की। एनेस्थीसिया देने के बाद डॉ. जितेंद्र सिंह ने सीजर ऑपरेशन कर सफलतापूर्वक दोनों बच्चों का जन्म कराया। दोनों नवजात शिशु स्वस्थ हैं और मां भी पूरी तरह सुरक्षित है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार यह किरन का दूसरा प्रसव था। पहली बार उनका प्रसव सामान्य हुआ था, लेकिन इस बार ट्विन बेबी होने और बच्चों की उल्टी स्थिति के कारण ऑपरेशन अनिवार्य हो गया। सफल ऑपरेशन के बाद पूरे स्टाफ ने राहत की सांस ली। डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसे मामलों में तत्परता और टीम वर्क से ही जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं और नियमित निगरानी में हैं। सीएचसी अधीक्षक ने सर्जन टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि अलीगंज सीएचसी में अब आधुनिक सुविधाओं के साथ आपातकालीन सर्जरी भी सफलतापूर्वक की जा रही हैं।
- रिपोर्ट – सुनील गुप्ता






