बटेश्वर/आगरा। प्रसिद्ध तीर्थ बटेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले शाही स्नान की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एडिशनल पुलिस कमिश्नर रामबदन सिंह ने मेला क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने घाटों, मार्गों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया और जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
घाटों पर स्वच्छता और व्यवस्था पर जोर
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए यमुना घाटों पर बेहतर सुविधाएं और स्वच्छता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी उमेश चंद्र को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं के स्नान के तुरंत बाद सफाई दल सक्रिय होकर घाटों की सफाई करें ताकि मेले में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश
डीएम ने बताया कि घाटों पर एनडीआरएफ टीम तैनात रहेगी। साथ ही सुरक्षा बैरिकेड, प्रकाश व्यवस्था और लाउडहेलिंग सिस्टम को सुदृढ़ किया जा रहा है ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण में अधिकारीगण रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान एसडीएम बाह संतोष कुमार शुक्ला, एसीपी बाह गिरीश कुमार सिंह, एडीएम (एफआर) शिवांगी शुक्ला, एडीएम प्रतिभा सिंह, वीडीओ देवेंद्र शर्मा, एएमए उमेश चंद्र और मेला अधिकारी इंजीनियर मासूम रज़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम का संदेश
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य यही है कि मेले में आने वाला हर श्रद्धालु “सुविधा, सुरक्षा और श्रद्धा” तीनों का अनुभव करे।






