एटा। हाईवे पर सड़क हादसे में किसान की दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर लगभग ढाई घंटे तक चक्का जाम कर दिया। सीओ सकीट के समझाने पर ग्रामीण माने, तब कहीं जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मलावन थाना क्षेत्र में हाईवे पर गांव महुआ खेड़ा मोड़ के पास कार की चपेट में आने से 45 वर्षीय किसान विनोद कुमार की मौत हो गई। परिजन के मुताबिक मृतक गांव पथरौआ थाना कुरावली जिला मैनपुरी का रहने वाला था। मलावन कस्बा से गेहूं बुवाई के लिए डीएपी खाद लेकर रविवार रात लगभग 8.30 बजे घर वापस लौट रहा था। रास्ते में पैदल जाते समय गांव महुआ खेड़ा मोड़ के पास एक कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे तब तक विनोद कुमार की सांस थम गई।
गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए किया हाईवे जाम
किसान की मौत के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हाईवे पर शव रखकर लगभग ढाई घंटे तक यातायात पूरी तरह से रोक दिया। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह, सीओ सकीट कीर्तिका सिंह के साथ आसपास के कई थानों का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों के समझाने पर परिजन और ग्रामीण माने, इसके बाद जाम खुल पाया। एएसपी राजकुमार सिंह ने बताया कि किसान की मौत के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाकर जाम को खुलवाया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
- रिपोर्ट – सुनील गुप्ता






