फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के मनकामेश्वर मंदिर में 5 नवंबर को तुलसी शालिग्राम का विवाह किया जाएगा। इसके लिए सोमवार शाम मंदिर पर हल्दी की रस्म का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने मंगल गीत गाए तथा अपने हाथों पर मेहंदी लगवाई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं विवाह के लिए उत्सुक दिखाई दी।
बुधवार को तुलसी शालिगराम विवाह समारोह के उपलक्ष में सोमवार को मनकामेश्वर मंदिर में मेहंदी समारोह धूमधाम से मनाया गया ।सोमवार शाम आयोजित धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
इस मेहंदी समारोह में महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुजाता गुप्ता, ममता पेंगोरिया, रंजना गुप्ता, सुनीता गुप्ता, गुंजन गुप्ता ,सविता गुप्ता, नीलम गुप्ता, अलका गुप्ता, सपना गुप्ता सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थिति रही । 5 नवंबर को सुबह 11:00 बजे शालिग्राम की बारात सदर बाजार भ्रमण करती हुई, मनकामेंश्वर मंदिर पर पहुंचेगी।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता






