फतेहाबाद/आगरा। सोमवार सुबह कस्बे के बाह रोड क्षेत्र में आपसी कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, एक पक्ष से पवन पुत्र गिर्राज, विशाल पुत्र लखपति और राहुल पुत्र लखपत घायल हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष से देवीराम पुत्र रामलछिन और होतम सिंह पुत्र देवीराम घायल बताए जा रहे हैं।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में उपचार के लिए भर्ती कराया। थाना फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामूली कहासुनी को लेकर विवाद बढ़ गया, जिससे दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की जांच की जा रही है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता






