मथुरा।16 बटा0 सी0आर0पी0एफ0 मथुरा द्वारा श्री नितिन कुमार, कमाण्डेन्ट के दिशा निर्देशन में दिनांक-31 दिसम्बर, 2025 दिन शुक्रवार को भारत सरकार के पूर्व गृहमंत्री “सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वीं जयंती” के उपलक्ष्य में “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर “Run for unity” एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ 16 वीं वाहिनी के श्री जय प्रकाश सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारी एवं जवानों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं देश की सुरक्षा के प्रति समर्पण का संकल्प लिया।
“Run for Unity” कार्यक्रम में सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया। शपथ ग्रहण समारोह में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया गया।
इस अवसर पर श्री जय प्रकाश सिंह द्वितीय कमान अधिकारी, श्री राजेश्वर सिंह यादव (द्वितीय कमान अधिकारी), श्रीमती विजयलक्ष्मी चौहान (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), श्री राजेश कुमार राय (उप0कमा0), श्री लोकेश चौधरी (सहा0 कमा0) के साथ वाहिनी के समस्त अधिकारीगण, एवं कार्मिक उपस्थित रहे।






