कागारौल /आगरा। प्राथमिक विद्यालय कागारौल प्रथम में आज राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बच्चों ने निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, रैली, शपथ ग्रहण और रन फॉर यूनिटी जैसे कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और समरसता के प्रति बच्चों में जागरूकता फैलाना रहा। बच्चों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल





