अलीगंज/एटा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज के अंतर्गत ग्राम अकबरपुर लालसहाय में भारत के प्रथम गृह मंत्री और स्वतंत्र भारत के वास्तुकार ‘लोह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज के अंतर्गत आने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर अकबरपुर लाल सहाय में सीएचसी अधीक्षक डॉ. शिवकुमार राजपूत की अध्यक्षता में एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसकी की शुरुआत पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। कैम्प मे मरीज को उपचार दिया गया और कई प्रकार की जांच की गई जिसमें खून की जांच, शुगर की जांच, ब्लड प्रेशर की जांच, मलेरिया की जांच, डेंगू की जांच, खांसी, बुखार एवं सभी प्रकार के मरीज देखे गए जिनका उपचार कैंप स्तर पर संभव था उनका उपचार किया गया और जिसको संदर्भित करने की जरूरत थी उनको संदर्भित किया गया।
कैंप में कुल 145 मरीजों को उपचार दिया गया जिसमें 42 मरीजों की मलेरिया की जांच एवं 10 मरीजों की डेंगू की जांच की गई जिसमें सभी नेगेटिव निकले एवं 60 मरीजों की हीमोग्लोबिन की जांच की गई जिसमें एक महिला हीमोग्लोबिन 6.2 मिला जिसको बिना देरी के खून चढ़वाने के लिए सलाह दी गई। इस अवसर पर डॉ. शिवकुमार राजपूत चिकित्सा अधीक्षक के साथ डॉ. अखलाक खान, सीएचसी अधिकारी चेतन, स्टाफ नर्स आलोक राजपूत, आईटी कमलेश, ट्रेनिंग फार्मासिस्ट लकी सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुनील गुप्ता





