एटा: जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हरवेदी इंटर कॉलेज के समीप चालक ने चलती बस से कूदकर दो पैदल यात्रियों को टक्कर मारी, जिसके बाद बस खाई में जा गिरी। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, बस चालक ने पहले दो पैदल यात्रियों को टक्कर मारी। इसके बाद उसने बस नहीं रोकी और गति बढ़ा दी। कुछ दूर आगे जाकर चालक चलती बस से कूद गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के वक्त बस में करीब 45 लोग सवार थे।
घायलों में बस में सवार तीन यात्री वाहिद हुसैन (40), फजर मुहम्मद (45) और रहीस अहमद शामिल हैं। वहीं, जिन पैदल यात्रियों को टक्कर लगी, उनकी पहचान सोबरन सिंह (40) और चरन सिंह (40) निवासी भागीपुर, थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई है। सभी घायलों को एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
घायल बस यात्री वाहिद हुसैन ने बताया कि वे अमापुर के रहने वाले हैं और अपनी बहन की 28 अक्टूबर को फिरोजाबाद में हुई शादी के बाद विदा कराने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि बस किसी चीज से टकराई, जिसके बाद उन्होंने चालक से रोकने को कहा, लेकिन उसने बस नहीं रोकी और तेज भगाने लगा। चालक खिड़की खोलकर चलती बस से कूद गया, जिसके बाद बस खाई में गिर गई। हादसे के वक्त बस में महिलाएं, बच्चे और पुरुष सभी सवार थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और घटनास्थल का निरीक्षण किया। हादसे के बाद से बस चालक फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना के चश्मदीद इसरार हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अमापुर से फिरोजाबाद अपनी बहन की विदा करने जा रहे थे तभी बाइक सवार लोगों को साइड लग गई । चालक ने बस को दौड़ा दिया आगे चलकर कुछ लोगों ने बस को रुकवाने का प्रयास किया हम लोग चालक से कहते रहे गाड़ी रोक दो काफी आगे निकलने के बाद चलती बस से चालक कूद गया जिसकी वजह से सड़क से उतरकर बस खाई में उतर गई और पेड़ से टकरा गई आगे बैठे हुए लोग घायल हुए हैं जो की तीन लोग हैं घटना के समय बस में महिलाएं बच्चे सहित 45 लोग सवार थे।
घायल पैदल यात्रियों के परिजन सुमित ने जानकारी देते हुए बताया घायल हमारे पिता हैं दावत खाकर लौट रहे थे तभी बस वाले ने टक्कर मार दी जिसकी वजह से यह घायल हुए हैं।
मामले पर थाना प्रभारी जितेंद्र पाल सिंह गौतम ने जानकारी देते हुए बताया टक्कर मारकर बस चालक बस को दौड़ा रहा था खाई में बस को गिरा दिया है घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है पांच लोग हल्के घायल हैं।
- रिपोर्ट – सुनील गुप्ता





