मथुरा। वृन्दावन स्थित ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर में गुरुवार को हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। समिति के अध्यक्ष मा० न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) उच्च न्यायालय इलाहाबाद श्री अशोक कुमार, सदस्य/मा० जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) श्री मुकेश मिश्रा, सदस्य सचिव/जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर मथुरा श्री चन्द्र प्रकाश सिंह तथा सदस्य/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा श्री श्लोक कुमार ने मंदिर परिसर में श्रमदान कर साफ-सफाई की।

अभियान के दौरान मंदिर परिसर की धुलाई की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. पंकज कुमार वर्मा, अपर नगर मजिस्ट्रेट राजकुमार चौधरी, क्षेत्राधिकारी सदर संदीप सिंह सहित गोस्वामी परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर मंदिर की स्वच्छता सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ श्रमदान किया।
इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य श्रद्धालुओं को स्वच्छ और पवित्र वातावरण प्रदान करना तथा जनभागीदारी के माध्यम से सफाई के प्रति जागरूकता फैलाना बताया गया।







