संतकबीरनगर।जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को खलीलाबाद विकास खंड के ग्राम नेहिया खुर्द में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को जांच कर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप “गांव की समस्या, गांव में समाधान” सुनिश्चित किया जाएगा।
डीएम ने चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं — जैसे मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, पेंशन और राशन कार्ड — के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने आगामी गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को मतदाता सूची में सुधार हेतु जागरूक किया।
मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने आवास, शौचालय और पेंशन योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी ने ग्राम के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर छात्राओं से वार्ता की और उनके ज्ञान का आकलन किया।
चौपाल में उपायुक्त श्रम रोजगार प्रभात द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद, खंड विकास अधिकारी खलीलाबाद, तहसीलदार खलीलाबाद, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी), अवर अभियंता, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव और लेखपाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।






