आगरा। रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ा एक बड़ा फर्जीवाड़ा शहर में उजागर हुआ है। आरोप है कि कमलानगर निवासी बिल्डर रमेश चंद्र अग्रवाल ने एक ही जमीन को कई बार बेचकर 51 लाख रुपये की ठगी की और बाद में खरीदार को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
पीड़ित अजीत सिंह, निवासी भावना स्टेट, सिकंदरा, ने बताया कि उन्हें जमीन की आवश्यकता थी। बिल्डर रमेश अग्रवाल ने खुद को मौजा सतौली (तहसील एत्मादपुर) की भूमि का मालिक बताते हुए बिक्री का प्रस्ताव दिया। 14 जून 2023 को अजीत सिंह ने 0.1540 हेक्टेयर भूमि का बैनामा अपने नाम कराया और 51 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया।
कुछ समय बाद खुलासा हुआ कि जिस गाटा संख्या की जमीन की उन्होंने रजिस्ट्री कराई, उसी भूमि को बिल्डर पहले ही 2021 और 2022 में कई लोगों को बेच चुका था। राजस्व अभिलेखों में पाया गया कि जमीन का एक हिस्सा तो बिल्डर के नाम पर था ही नहीं। साइट पर माप कराने पर भी करीब 215 वर्ग मीटर भूमि कम पाई गई।
जब अजीत सिंह ने रकम वापस मांगी, तो बिल्डर ने पहले टालमटोल की और फिर धमकाना शुरू कर दिया। जनवरी 2025 में एत्मादपुर में हुई एक मुलाकात के दौरान बिल्डर और उसके साथियों ने मारपीट व गाली-गलौज की। अगस्त 2025 में दयालबाग क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने अजीत सिंह को रोककर पिस्टल की नोक पर धमकाया कि अगर उन्होंने जमीन के मामले में फिर बात की, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।
पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने अदालत का रुख किया। न्यायालय के आदेश पर अब पुलिस ने बिल्डर रमेश चंद्र अग्रवाल और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





