फतेहपुर सीकरी/आगरा। भाई दूज पर्व के दूसरे दिन शुक्रवार को सीकरी के ऐतिहासिक इमारतों में पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी ,स्मारक व शहर के प्रवेश द्वार आगरा गेट में वाहनों को जल्दबाजी में निकलने को लेकर घंटों जाम के हालात बने रहे जाम में सैकड़ो की संख्या में देसी विदेशी पर्यटक फंस गए ,जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाने के काफी प्रयास किए तब जाकर कई घंटे बाद जाम के हालात सामान्य हुए ।
शुक्रवार को सुबह से ही सैलानियों का तांता लगा रहा। स्मारकों प्रवेश द्वारों पर पर्यटकों की लंबी-लंबी कतारें नजर आईं। इस दौरान विदेशी पर्यटकों की तुलना में घरेलू पर्यटकों की संख्या व परिवारों के साथ ऐतिहासिक धरोहरों का दीदार करने पहुंचने से आगरा गेट में जाम के हालात हो गए , राहगीर पर्यटक घंटों जाम में फंसे रहे ।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल जाम को खुलवाया।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर






