आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा द्वारा जिला पंचायत आगरा के सहयोग से आगामी 29 अक्टूबर 2025, बुधवार को ऐतिहासिक बटेश्वर धाम के मेला प्रांगण में भव्य “जिला ग्रामीण पत्रकार सम्मेलन एवं जल संचय पर संगोष्ठी” का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण पत्रकारों के मध्य संवाद स्थापित करना तथा जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर सार्थक विमर्श करना है।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण
इस सम्मेलन में पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. राजेन्द्र सिंह (पूर्व विधायक) करेंगे, जबकि मुख्य वक्ता पर्यावरणविद् ज्ञानेंद्र रावत होंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मन्जू भदौरिया (अध्यक्ष जिला पंचायत आगरा), अरविन्द मलप्पा बंगारी तथा प्रवीण चौहान (राष्ट्रीय महासचिव ग्रापए) विशिष्ट अतिथि के रूप में शंकर देव तिवारी(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ग्रापए), नरेश सक्सेना (राष्ट्रीय सचिव ग्रापए), डॉ. नरेशपाल सिंह (महामंत्री उ.प्र. ग्रापए), राजीव सक्सैना एवं अनिल शर्मा (सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा), राकेश आर्य (वरिष्ठ पत्रकार संपादक) उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम संयोजक विष्णु सिकरवार, स्वागताध्यक्ष होंगे श्याम सुन्दर पाराशर
कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी की कमान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष (आगरा) विष्णु सिकरवार संभालेंगे वहीं सहसंयोजक के रुप में ग्रापए आगरा के जिला महामंत्री मुकेश शर्मा सहयोग करेंगे। वहीं कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर पाराशर के निर्देशन में होगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य — जल संकट पर जागरूकता
🔹 इस सम्मेलन का प्रमुख विषय “आगरा में बढ़ते जल संकट और भूगर्भ जल संरक्षण के उपाय” रहेगा।
🔹संगोष्ठी में क्षेत्र के पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यावरण विशेषज्ञ एक मंच पर आकर जल संचय के व्यावहारिक उपायों पर चर्चा करेंगे।
🔹विशेष रूप से उटंगन नदी और जल संरक्षण की संभावनाओं पर वक्ता अपने विचार रखेंगे
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा की टीम
एसोसिएशन की आगरा जिला इकाई में सर्व श्री राजेन्द्र शुक्ला, सुरेशचन्द्र जारौलिया, ओमप्रकाश सविता, रामहेत शर्मा, उमेंद्र भदौरिया, राजेश कुमार शर्मा, कमल बिहारी मुखिया, शमीम सिद्दीकी, राहुल शर्मा, महावीरसिंह वर्मा, अशोक कुमार शर्मा, सोनू कुमार सिंघल, दिलीप कुमार गुप्ता, नीरज परिहार,अतुल कुमार गुप्ता, श्रीकान्त पाराशर, प्रमेन्द्र फौजदार, कमलेन्द्र सिंह सिकरवार, सुमित गर्ग, राजपाल भारद्वाज, गोविन्द पाराशर, राकेश जैन, प्रमोद कुमार सिंघल, गजेन्द्र शर्मा, अमित त्यागी, अब्दुल सत्तार, प्रमोद कुमार पाठक, नवीन राजावत,नीलम ठाकुर, डॉ. राजेन्द्र छोंकर, चौब सिंह सखसेना, दीनदयाल मंगल, मुकेश कुमार पाराशर, पिंटू छोंकर

तहसील इकाई, बाह
इन्द्रेश तोमर (तहसील अध्यक्ष बाह)
नीरज धनगर, श्रीदत्त शर्मा, धर्मेन्द्र चौहान, अंकुर तिवारी, वीर कुमार दुबे, महेश प्रताप सिंह, भूपेन्द्र सिंह, निपुण तिवारी, आकाश मिश्र, विनय कुमार, भानु प्रताप सिंह, बबलू यादव, अवधेश कुमार, सोनू कुमार, रवीन्द्र सिंह।
मनोज कुमार शर्मा तहसील अध्यक्ष- फतेहाबाद
अजय कुमार मोदी तहसील अध्यक्ष- खेरागढ़
देवेश शर्मा तहसील अध्यक्ष- सदर
नीरज शर्मा तहसील अध्यक्ष- किरावली
देवेंद्र कुमार तहसील अध्यक्ष- एत्मादपुर
कब और कहाँ
- तारीख: 29 अक्टूबर 2025, बुधवार
- समय: दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक
- स्थान: मेला प्रांगण, बटेश्वर धाम, बह (आगरा)
निवेदक –
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा एवं सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा
📞 संपर्क: 9411650022, 9927336998






