फिरोजाबाद: जिले नगला महादेव गांव में हुक्का बनाने वाले मजदूर को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक पक्ष के हमले में मां-बेटी सहित चार लोग घायल हो गए, जिसमें एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। शव गांव पहुंचने पर परिजनों ने सड़क जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, जिसे विधायक और पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत किया।
विवाद की शुरुआत: मजदूर को लेकर गाली-गलौज
गांव निवासी शिशुपाल हुक्का बनाने का काम करते हैं। दो दिन पहले राहुल उनके यहां काम करने आ गया था, जो पहले प्रवीन कुमार के पास काम करता था। सोमवार रात राहुल नगला पुन्नू से लौट रहा था, तभी शराब के ठेके पर खड़े प्रवीन सहित तीन लोगों ने शिशुपाल से गाली-गलौज की और राहुल को मारपीट कर घायल कर दिया। राहुल किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों के कहने पर थाने रिपोर्ट दर्ज कराने गया।
घर पर हमला: लाठियों-सरियों से वार
इसी बीच प्रवीन पक्ष के 8-10 लोग लाठियां, डंडे और सरियां लेकर शिशुपाल के घर पहुंचे। उन्होंने शिशुपाल की मां लता देवी के सिर पर सरिया से हमला किया, जिससे वे लहूलुहान होकर गिर पड़ीं। बचाव में आई बहन सुमन (हाथ में फ्रैक्चर), चाची मिथलेश और चचेरा भाई मनोज कुमार को भी पीटा गया। मनोज और मिथलेश भी घायल हो गए।
आगरा रेफर के दौरान लता देवी की मौत
मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल लता देवी और मिथलेश को एफएच मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। लता देवी की हालत बिगड़ने पर उन्हें आगरा रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शव पर हंगामा: सड़क जाम और गिरफ्तारी की मांग
मंगलवार दोपहर करीब दो बजे पोस्टमॉर्टम के बाद लता देवी का शव एंबुलेंस से गांव पहुंचा। परिजनों ने एंबुलेंस को सड़क पर खड़ा कर जाम लगा दिया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। हंगामे की सूचना पर सीओ अमरीश कुमार, थाना टूंडला प्रभारी अंजीश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष पचोखरा अमित तोमर, थानाध्यक्ष नगला सिंघी पारुल मिश्रा, थानाध्यक्ष नारखी राकेश गिरी और थानाध्यक्ष रजावली ब्रज किशोर सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।
विधायक के समझाने पर शांत हुए परिजन
मौके पर पहुंचे विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर के समझाने-बुझाने पर परिजन शांत हुए। शाम को ही लता देवी का अंतिम संस्कार किया गया। पीड़ित शिशुपाल ने प्रवीन कुमार, अनिल कुमार, पंकज, सौरभ, गौरव, नीरज और मनीष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस का बयान: सात आरोपियों पर केस, जल्द गिरफ्तारी
टूंडला के पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरीश कुमार ने बताया कि शिशुपाल की तहरीर पर गांव के सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है, और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।






