मुरैना/मप्र। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती आकाश गुर्जर ने नवागत कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड से उनके कार्यालय में मुलाकात की और समस्याओं से अवगत कराया। मुलाकात के दौरान सबसे पहले अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने गुलदस्ता भेंटकर मुरैना कलेक्टर बनने पर बधाई दी।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई शुरू किए जाने एवं सड़कों पर आवारा मवेशियों के विचरण पर प्रतिबंध लगाए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि आपके इस निर्णय की जनमानस में खूब सराहना की जा रही है। मुलाकात के दौरान अध्यक्ष ने कलेक्टर को विभिन्न समस्याओं से भी मौखिक रूप से अवगत कराया।
- रिपोर्ट – जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान