रिपोर्ट • मु. इसरार खान, जिला ब्यूरो चीफ
मुरैना/मप्र। चंबल संभाग आयुक्त श्री सुरेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनता और किसानों के हित में हैं, इसलिए इनका लाभ पात्र हितग्राहियों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जाए। उन्होंने उर्वरक वितरण, सीएम हेल्पलाइन, और सहकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
उर्वरक वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश
आयुक्त ने उर्वरक वितरण व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। रबी फसल वर्ष 2024-25 के लिए चंबल संभाग में 77,278.46 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध था, जिसमें से 01 अप्रैल 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक 15,346.67 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ, और 9,528.49 मीट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यूरिया के साथ-साथ डीएपी, एनपीकेएस, और टीएसपी जैसे अन्य उर्वरक भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि उर्वरक से संबंधित शिकायतों का संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें और कार्यवाही से संबंधित प्रतिवेदन स्पष्ट रूप से तैयार करें।
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का शीघ्र निराकरण
आयुक्त ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत सहकारिता विभाग से संबंधित 107 शिकायतें (एल-1: 70, एल-2: 1, एल-3: 36) और किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित 218 शिकायतें (एल-1: 122, एल-2: 11, एल-3: 85) लंबित हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन शिकायतों का निराकरण हो चुका है, उन्हें पोर्टल पर स्पष्ट उत्तर दर्ज कर फोर्स क्लोज करें, ताकि लंबित शिकायतों की संख्या में कमी लाई जा सके।
बीज और सहकारिता योजनाओं पर जोर
आयुक्त ने उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की उपलब्धता पर बल देते हुए कहा कि बीज निगम की गतिविधियों की जानकारी संकलित की जाए और किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराए जाएं। इसके लिए बीज निर्माण कंपनियों से संपर्क स्थापित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, गृह निर्माण समितियों की पंजीकृत सूची तैयार करने और आगामी एपीसी बैठक में इसकी समीक्षा करने को कहा गया।
अन्य निर्देश
🔹उर्वरकों के नमूनों की जांच तीव्र गति से कराई जाए और उनकी रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त की जाए।
🔹बी-पैक्स के पुनर्गठन, जन औषधि केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर, पेट्रोल-डीजल पंप, और सहकारी बैंकों की गतिविधियों की समीक्षा की जाए।
🔹कालातीत कृषि ऋणों की वसूली के लिए रिस्ट्रक्चरिंग योजना की प्रगति पर ध्यान दिया जाए।
🔹पैक्स कम्प्यूटरीकरण, ऑडिट, रिकंसिलिएशन, और ईआरपी एंट्री को समय पर पूरा किया जाए।
🔹जैविक प्रमाणित कृषि उत्पादों की उपलब्धता और खरीफ 2024 में प्रजनक बीज वितरण की स्थिति पर कार्यवाही की जाए।
समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में जॉइंट रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसायटी श्रीमती अनीता उइके, संयुक्त संचालक कृषि श्री आर.एस. शाक्यवार, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती अनुभा सूद, मार्केटिंग सोसायटी के जोनल मैनेजर श्री अपेस प्रेमी, सहकारी बैंक मुरैना के सीईओ श्री रामवीर सिंह भदौरिया, सहकारी बैंक भिण्ड के सीईओ श्री दिलीप राणा, उप संचालक कृषि मुरैना श्री अनंत बिहारी सड़ैया, डीएमओ मुरैना श्री विनोद कोटिया, दुग्ध संघ ग्वालियर के सीईओ श्री राशिद खान सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
______________________