फतेहाबाद/आगरा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,फतेहाबाद,बुधवार को मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत पुलिस विभाग के सहयोग से पुलिस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोतवाली फतेहाबाद से आयी उपनिरीक्षक शिवानी बंसल ने छात्र-छात्राओं को पुलिस सहायता से सम्बंधित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी।
उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप की जागरूकता और सतर्कता ही आपको सुरक्षित रखेगी। उपनिरीक्षक नीतल चौधरी ने कहा कि छात्राओं को अपनी चुप्पी तोड़नी होगी तथा उन्हें खुल कर अपनी बात कहने की आदत डालनी होगी। आरक्षी खुशबू चौरसिया ने भी छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्रशासनिक प्राचार्य प्रो०(डॉ०)अरुणा त्रिपाठी ने कहा कि बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा सभ्य समाज की पहली प्राथमिकता है। मिशन शक्ति प्रभारी डॉक्टर वंदना शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि जब महिला एवं बेटियां स्वयं को सुरक्षित महसूस करेंगी तभी वह घर और घर के बाहर अपनी जिम्मेदारियों को सही प्रकार से निभा पाएंगी।
इस अवसर पर डॉ० आलोक कटारा, डॉ० धनबंती चंचल, डॉ० प्रियंका, डॉ० बेद प्रकाश सिंह, डॉ० नेत्र पाल सिंह, नवीन कुमार, डॉ० ब्रिजेन्द्र कुमार, प्रवेंद्र सिंह, किरोड़ी, गोपाल सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता