फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद में आशा एवं संगिनी कर्मियों ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना दिया। वे पिछले चार माह से वेतन न मिलने से नाराज थीं और उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगें रखीं।
कर्मियों ने बताया कि वे टीकाकरण, डिलीवरी सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार काम कर रही हैं। हालांकि, चार महीने से वेतन का भुगतान न होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति गंभीर संकट में है।
धरने में गुड्डी देवी, ममता, निर्मला देवी, विरमा देवी, अंजलि, सुमन, ललिता, रामदुलारी, मनसा देवी, ममता देवी, राजकुमारी, राजेंद्रि, सोनी और राधिका सहित कई आशा एवं संगिनी कर्मी शामिल थीं।
उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप रावल को एक ज्ञापन सौंपा और तत्काल वेतन जारी करने की मांग की। कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगी।
इस संबंध में, अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप रावल ने कहा कि आशा एवं संगिनी कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वेतन भुगतान की प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी कर ली जाएगी।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता