आगरा: महिला सशक्तिकरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान ‘मिशन शक्ति-5’ के तहत एक दिन की डीएम बनी आठवीं की छात्रा गुलाल के निर्देशों ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। छात्रा के अवैध तबेले को हटाने के आदेश के बाद मंगलवार को आगरा नगर निगम हरकत में आ गया। निगम ने तबेले के संचालक को नोटिस जारी कर संचालन बंद करने के निर्देश दिए हैं और न हटाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। यह कार्रवाई डीएम कार्यालय से प्राप्त लिखित आदेश के बाद की गई है।
जनसुनवाई में उठी शिकायत, तत्काल कार्रवाई
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय श्याम देवी में आयोजित जनसुनवाई के दौरान छात्रा गुलाल ने मधु विहार फेज-2 और झूलेलाल कॉलोनी के वासियों की शिकायत पर अवैध तबेले पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। डीएम अरविंद एम. बंगारी की मौजूदगी में गुलाल ने न केवल तबेले का मुद्दा उठाया, बल्कि अतिक्रमण हटाने और अन्य कई मुद्दों पर भी सख्त निर्देश जारी किए। इनमें से अधिकांश पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
डॉ. सिंह ने आगे कहा, “जनसुनवाई में कानून व्यवस्था से जुड़े एक विषय पर सिकंदरा थाने को पत्र लिखा गया है। सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।” यह पहल न केवल छात्रा को प्रशासनिक जिम्मेदारियों का अनुभव करा रही है, बल्कि आम जनता की शिकायतों को तुरंत संबोधित करने में भी सहायक सिद्ध हो रही है।
मिशन शक्ति-5: महिलाओं को सशक्त बनाने का अभियान
मिशन शक्ति-5 उत्तर प्रदेश सरकार का 90 दिवसीय विशेष अभियान है, जो महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन पर केंद्रित है। नवरात्रि के अवसर पर शुरू हुए इस अभियान के तहत प्रदेशभर में 7,500 से अधिक छात्राओं को एक दिन के लिए डीएम, सीडीओ, बीएसए, एसपी और अन्य प्रशासनिक पदों पर बैठने का मौका दिया जा रहा है। हर जिले से 100-100 मेधावी छात्राओं का चयन किया गया है, जिसमें परिषदीय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) की बालिकाओं को प्राथमिकता दी गई है।
आगरा में गुलाल को चुने जाने का उद्देश्य बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करना और उन्हें सरकारी तंत्र की बारीकियां सिखाना है। डीएम अरविंद एम. बंगारी ने इस अवसर पर कहा था, “ऐसी पहल से नई पीढ़ी में आत्मविश्वास जागेगा और भविष्य की आईएएस-आईपीएस अधिकारी तैयार होंगी।” अन्य जिलों में भी इसी तरह की पहल देखने को मिली है, जैसे संभल में शालू और कासगंज में भूमिका को एक दिन की डीएम बनाया गया, जहां उन्होंने मिशन शक्ति की बैठकें आयोजित कीं।
जनता की प्रतिक्रिया और भविष्य की योजनाएं
मधु विहार फेज-2 की रहने वाली एक महिला निवासी ने कहा, “छात्रा गुलाल ने हमारी सालों पुरानी शिकायत सुनी और इतनी जल्दी कार्रवाई हुई, यह सराहनीय है। इससे हमें विश्वास हुआ कि हमारी आवाज सुनी जा रही है।” तबेले के संचालक को दिए गए नोटिस में साफ कहा गया है कि अवैध संचालन से पर्यावरण प्रदूषण, यातायात अवरोध और स्वास्थ्य जोखिम बढ़ रहे हैं। निगम ने चेतावनी दी है कि निर्देशों का पालन न होने पर बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी।
मिशन शक्ति-5 के तहत आगरा में आगे भी ऐसी जनसुनवाई आयोजित की जाएंगी, जहां छात्राएं विभिन्न मुद्दों पर फैसले लेंगी। यह अभियान न केवल जागरूकता फैला रहा है, बल्कि प्रशासनिक प्रक्रियाओं को अधिक पारदर्शी और संवेदनशील बनाने में भी योगदान दे रहा है।