बाल कटवाने गए युवकों से कहासुनी के बाद मारपीट फायरिंग का आरोप

• सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे फायरिंग के आरोपी
फतेहपुर सीकरी/आगरा । थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मंडी मिर्जा खा चौराहे पर बाल कटवाने गए ग्राम जौताना के युवकों पर गांव खेड़ा जाट के युवकों ने मामूली कहासुनी के बाद फायरिंग कर दी फायरिंग की घटना पास के ही सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है ।
पीड़ित ने थाना सीकरी में तहरीर देकर जांच के बाद कार्रवाई की मांग पुलिस से की है ।
सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जौताना निवासी युवक अमित सिंह और विश्वेंद्र सिंह ने थाना सीकरी में तहरीर देते हुए बताया कि वह रविवार दोपहर 3:30 बजे करीब ग्राम मंडी मिर्जा खान चौराहा नाई की दुकान पर बाल कटवाने गए थे।
इस दौरान गांव खेड़ा जाट निवासी सुमित कुमार व नवदीप आ गए कहांसुनी के बाद उक्त लोगों ने तमंचे से फायर कर दिया जिसमें वह बाल बाल बचे पुलिस ने तहरीर लेकर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।
_________________
रिपोर्ट 🔹दिलशाद समीर




