झाँसी: सीपरी बाजार के बूढ़ा गांव के पास रविवार रात को बाइक सवार दो बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर शिवा यादव उर्फ शिवकुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। कोट बेटा से लौट रहे शिवा किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने बाइक से उनकी कार का पीछा कर घर के बाहर भी गोलियां चलाईं। दहशत में शिवा घर के अंदर दुबक गए। सोमवार सुबह सड़क पर लगे CCTV कैमरे में फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। फिलहाल शिवा को कोई चोट नहीं लगी, लेकिन इलाके में दहशत फैल गई है।
शिवा यादव (बूढ़ा गांव निवासी) ने पुलिस को बताया कि रविवार देर रात कोट बेटा स्थित मामा के गांव से दोस्तों के साथ लौट रहे थे। बूढ़ा पुल के पास दोस्तों से बात करते हुए रुक गए, तभी बाइक सवार दो युवकों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। शिवा ने कार स्टार्ट कर गांव की ओर भागे। आरोपियों ने बाइक से पीछा किया और घर के बाहर भी 2-3 राउंड फायर किए। आधी रात के आसपास पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। शिवा ने पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए कहा कि पंचायत में रिश्तेदारों का पक्ष लेने से आरोपी नाराज हो गए थे।
सोमवार को CCTV फुटेज में बाइक सवार बदमाश फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया, “फायरिंग की सूचना मिली थी। वीडियो की छानबीन की जा रही है। आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।” पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हमलावरों की पहचान और बाइक का नंबर ट्रेस करने की कोशिश हो रही है।
घटना का टाइमलाइन:
समय/चरण | विवरण |
---|---|
रविवार रात (लगभग 11 बजे) | कोट बेटा से लौटते हुए बूढ़ा पुल पर फायरिंग शुरू। |
पीछा | आरोपी बाइक से कार का पीछा करते हुए घर पहुंचे। |
घर के बाहर | 2-3 राउंड फायरिंग, शिवा अंदर दुबके। |
आधी रात | पुलिस को सूचना, लेकिन आरोपी फरार। |
सोमवार सुबह | CCTV वीडियो वायरल, पुलिस जांच शुरू। |
- रिपोर्ट – नेहा श्रीवास