बस्ती में नेशनल प्रेस क्लब ने शुरू किया सदस्यता अभियान
स्वतंत्र पत्रकारों को भी सदस्य बनायेगा नेशनल प्रेस क्लब
बस्ती। प्रेस क्लब चुनाव के बाद शुरू हुए एक अन्य संगठन के निर्माण के नतीजे सामने आ रहे हैं। प्रेस क्लब में सम्पन्न हुई चुनाव प्रक्रिया में धांधली व मतगणना के संदेहास्पद आंकड़ों से नाराज पत्रकारों ने चुनाव अधिकारी से कोई जवाब न मिलने पर एक नये संगठन के निर्माण की कवायद शुरू कर दिया थां। नया संगठन ट्रस्ट के नियमों के तहत पंजीकृत हो चुका है, जिसका नेशनल प्रेस क्लब, बस्ती मंडल-बस्ती है।
यह जानकारी देते हुये संयोजक अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों का संगठन से जुड़ने का सिलसिला जारी है। किसी भी संगठन से जुड़े पत्रकार नेशनल प्रेस क्लब की सदस्यता ले सकते हैं। स्वतंत्र पत्रकारों को भी संगठन से जोड़ा जायेगा। अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि सदस्यता व महत्वपूर्ण निर्णयों के लिये संगठन ने तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी बनाया है जिसमे वरिष्ठ पत्रकार विरन्द्र पाण्डेय, नीरज श्रीवास्तव तथा सतीश श्रीवास्तव शामिल हैं। शीघ्र ही बैठक कर अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की जायेगी। नेशनल प्रेस क्लब का गठन किये जाने पर वरिष्ठ पत्रकार धनंजय श्रीवास्तव, संतोष सिंह, नवनिधि पाण्डेय, संतोष तिवारी, सुमित जायसवाल, राजकुमार शुक्ल, दिलीप सिंह, तबरेज आलम, मनोज यादव, राघवेन्द्र सिंह, अजय श्रीवास्तव, अब्दुल कलाम, रितिक, मिर्जा जमीर अहमद सहित तमाम पत्रकारों ने बधाइयां व शुभकामनायें दिया है।