फतेहाबाद/आगरा। महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देने के लिए छात्राओं में नेतृत्व की क्षमता विकसित करने के लिए पुलिस द्वारा नवरात्रि के अवसर पर एक अनूठी पहल की मंगलवार को बमरौली कटारा में छात्र अवनी कटरा को एक दिन का पुलिस उपायुक्त पूर्वी बनाया। इस दौरान छात्रा ने पुलिस उपायुक्त पूर्वी के कार्यों का निर्वहन किया तथा जन समस्याओं का निस्तारण भी किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा पुलिस द्वारा नवरात्रि के अवसर पर अनूठी पहल करते हुए बमरौली कटारा स्थित पुलिस उपयुक्त पूर्वी कार्यालय में छात्र अवनी कटारा को एक दिन का पुलिस उपयुक्त बनाया।
इस दौरान डीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने छात्रा का स्वागत किया। इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी।
इस अभिनव पहल से छात्रा को न केवल नेतृत्व एवं जिम्मेदारी का अनुभव मिला। वहीं उन्हें समाज में पुलिस की भूमिका एवं कार्य प्रणाली की वास्तविक जानकारी प्राप्त हुई।डीसीपी ने बताया की इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को आत्मविश्वासी, स्वावलंबी, जागरूक और सशक्त नागरिक के रूप में प्रेषित करना है। ताकि भविष्य में किसी भी क्षेत्र में नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाने में सक्षम बना सके।
डीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि छात्रा को महिला सुरक्षा और सहायता नेटवर्क के तहत विभिन्न हेल्पलाइन की जानकारी दी गई विमेन पावर हेल्पलाइन 109 0 ,चाइल्ड हेल्पलाइन 112 ,इंटीग्रेटेड आपात सेवाएं 101 ,102 ,108 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 शामिल है। जिसके तहत कोई भी नागरिक अपनी तत्काल सहायता प्राप्त कर सकता है।
पुलिस उपायुक्त कार्यालय में छात्रा ने जनसुनवाई के माध्यम से कार्यालय पर शिकायत लेकर आने वाले नागरिकों से संवाद कर यह समझा कि पुलिस किस प्रकार समाज की सुरक्षा शांति और न्याय व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
रिपोर्ट – संवाददाता फतेहाबाद