फतेहाबाद/आगरा। आपातकाल के दौरान 1975 में जेल गए फतेहाबाद के जमुना गली निवासी लोकतंत्र रक्षक सेनानी के मंगलवार को हुए निधन के बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में फतेहाबाद के गडमान्य लोग भी मौजूद रहे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के जमुना गली निवासी हरि निवास कसेरे आपातकाल के दौरान 1975 में जेल गए थे । उन्हें लोकतंत्र रक्षक सेनानी का दर्जा प्राप्त था। मंगलवार को वृद्धावस्था के चलते उनका निधन हो गया। इसकी जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय में दी गई।
मंगलवार दोपहर करीब 1:00 बजे आगरा से पहुंची पुलिस टीम ने फतेहाबाद के जोनेश्वर घाट पर उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान प्रशासन की ओर से पहुंचे तहसीलदार बब्लेश कुमार ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान फतेहाबाद के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिनमें भाजपा के मंडल अध्यक्ष नितिन गुप्ता पंछी, आलोक गुप्ता बछरवार, महेश चंद गुप्ता, राकेश गुप्ता, स्वतंत्र मोदी, गिर्राज गुप्ता, हरिओम वर्मा, संदीप गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संवाददाता फतेहाबाद