फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, ऊपर पहाड़ निवासी सोहेल पुत्र यूनिस पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति की बाइक चोरी कर ली थी।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय सुरागों के आधार पर आरोपी सोहेल को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली, जिसके बाद पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली है।
फिलहाल आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी किसी चोरी गिरोह से जुड़ा है या नहीं।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर