फतेहाबाद/आगरा। नवरात्रि के अवसर पर आज रविवार को भगवान परशुराम ब्राह्मण महासभा भारत द्वारा बाह रोड स्थित शिव शक्ति धर्मशाला पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन समाजसेवी सोनू शर्मा हॉट वालों ने किया रक्तदान शिविर में 55 रक्त वीरों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजको द्वारा रक्त वीरों को प्रसन्नती पत्र और हेलमेट देकर सम्मानित किया गया।
रक्तदान शिविर सुबह 11:00 बजे प्रारंभ होकर शाम 5:00 बजे तक चला इस दौरान रक्त वीरों में भारी उत्सव देखा गया इस अवसर पर रक्तदान शिविर के उद्घाटन कर्ता समाजसेवी सोनू शर्मा ने कहा भगवान परशुराम ब्राह्मण महासभा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर सराहनी कार्य किया है।
उन्होंने लोगों से अपील की की वह समय-समय पर रक्तदान करते रहें रक्तदान करने से कोई परेशानी नहीं होती है बल्कि आपके एक यूनिट रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है उन्होंने कहा मैं आशा करता हूं की भगवान परशुराम ब्राह्मण महासभा इसी प्रकार हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहेगी।
वहीं भगवान परशुराम ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष प्रमोद रावत ने रक्तदान शिविर की सफलता पर भगवान परशुराम ब्राह्मण महासभा के सभी पदाधिकायो सहयोगियों और रक्तदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि हमारी संस्था द्वारा हर वर्ष इसी प्रकार रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहेगी।
रक्तदान शिविर में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से भगवान परशुराम ब्राह्मण महासभा के संरक्षक शिव हरी मुद्गल संस्था के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा संस्था के अध्यक्ष प्रमोद रावत रक्तदान शिविर के संयोजक मनीष पाराशर महामंत्री प्रदीप शर्मा नवल किशोर तिवारी सतीश तिवारी राजवीर शर्मा बॉबी शर्मा प्रधान सुभाष समाधिया पंडित राम लखन दीक्षित शिव कुमार शर्मा प्रधान रामनिवास शर्मा पूर्व प्रधान प्रवीण शर्मा युवराज शर्मा विवेक जादौन सूरज शर्मा ओंमकार शर्मा अजय शर्मा सुभाष शर्मा गिर्राज शर्मा हरिओम शर्मा स्नेह शर्मा सोनू मुद्गल मुनेश समाधिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता