आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में नकली उत्पादों के कारोबार पर पुलिस ने कड़ा प्रहार किया है। थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने जिंदल इंया लिमिटेड के नाम से नकली शीट बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। कंपनी की शिकायत पर छापेमारी में गोकुलधाम रोड स्थित गोदाम से 132 पीस 16 फुट लंबी नकली शीटें बरामद की गईं। आरोपी व्यापारी आदित्य जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जो मौके से फरार हो गया।
कार्रवाई का विवरण: जिंदल इंडिया लिमिटेड की आईपीआर एग्जीक्यूटिव भूमिका कंवर ने बताया कि आगरा के लोहमंडी निवासी व्यापारी आदित्य जैन लंबे समय से नकली शीटें बनवाकर जिंदल के नाम से बेच रहा था। इससे कंपनी की साख को गहरा नुकसान पहुंच रहा था और ग्राहक भी घटिया माल खरीदने को मजबूर हो रहे थे। कंपनी को इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं। सूत्रों से गोकुलधाम में फैक्ट्री की जानकारी मिलते ही भूमिका कंवर ने थाना ट्रांस यमुना पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाई। 25 सितंबर को शाम को गोदाम बी-3 पर दबिश दी गई।
पुलिस के अनुसार, छापे के दौरान गोदाम में जिंदल के लोगो और ब्रांडिंग वाली नकली शीटें भरी पड़ी थीं। कुल 132 पीस बरामद हुए, जिन्हें मौके पर ही सील कर दिया गया। आरोपी आदित्य जैन मौके पर नहीं मिला, लेकिन दस्तावेजों से उसकी पहचान लोहमंडी निवासी के रूप में हो गई। थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई आईपीआर (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स) उल्लंघन के तहत की गई है। नकली माल बनाने और बेचने के आरोप में आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 465 (जालसाजी) और कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
कंपनी का बयान: भूमिका कंवर ने कहा कि जिंदल इंडिया लिमिटेड हमेशा गुणवत्ता पर जोर देती है। नकली उत्पादों से न केवल ब्रांड की छवि खराब होती है, बल्कि निर्माण उद्योग में इस्तेमाल होने वाली शीटें खराब होने से सुरक्षा जोखिम भी बढ़ जाता है। कंपनी ने पुलिस का धन्यवाद दिया और भविष्य में ऐसी कार्रवाइयों के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।