फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत जयपुर नेशनल हाईवे पर चौमा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु आगरा भेजा ।
घटनाक्रम के अनुसार बाइक नंबर RJ05 WS 3016, स्प्लेंडर पर भरतपुर के आनंद नगर निवासी दोस्त करण पुत्र रमन लाल 18 वर्ष व अल्ताफ पुत्र गुलशेर 24 बर्ष हाईवे से भरतपुर की और जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर