फतेहाबाद/आगरा: दहेज की कुप्रथा ने एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर दिया। फतेहाबाद के गांव वरना में दहेज की मांग को लेकर वधू और उसके पीहर पक्ष के साथ मारपीट की गई।
रेशमा पत्नी हरी ओम निवासी वरना की शादी दो वर्ष पूर्व कमलेश निवासी बटेश्वर बाह के साथ की गई थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष लगातार 5 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहा था। मांग पूरी न होने पर रेशमा के साथ मारपीट की गई।
सूचना मिलने पर जब रेशमा का पीहर पक्ष वहां पहुंचा, तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। इस दौरान रेशमा और उसकी मां सामंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- रिपोर्ट -सुशील गुप्ता