फतेहाबाद/आगरा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे संचारी एवं दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर डेंगू के मरीजों को चिन्हित किया जा रहा है। वही डेंगू के मरीज यदि किसी प्राइवेट अस्पताल या चिकित्सक के पास पहुंचते हैं तो उक्त अस्पताल एवं चिकित्सा को इसकी सूचना स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा को देनी होगी, ऐसा न करने वाले चिकित्सकों एवं अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग कड़ी कार्यवाही करने जा रहा है। इस आशय की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद के अधीक्षक डॉक्टर उदय प्रताप सिंह रावल ने दी।
मौसम परिवर्तन के साथ हर वर्ष डेंगू की दस्तक शुरू हो जाती है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग पहले से तैयारी किए हुए हैं। डेंगू का बार स्थानीय जनता पर ना हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार घर-घर जाकर लोगों को जागरुक कर रहा है। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद के अधीक्षक डॉक्टर उदय प्रताप सिंह रावल ने जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू के किसी भी केस के प्राइवेट अस्पताल अथवा चिकित्सक के पास पहुंचने की जानकारी उक्त चिकित्सक एवं अस्पताल को तत्काल फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा को देनी होगी।
उन्होंने सभी प्राइवेट अस्पतालों एवं चिकित्सकों को चेतावनी दी की यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तथा इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को लगती है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे घर कर जाकर दस्तक अभियान में जुड़ जाएं।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





