फतेहाबाद/आगरा। शमशाबाद आगरा मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को वहां से गुजर रहे फतेहाबाद के वाजिदपुर निवासी समाजसेवी देवेंद्र वर्मा सर्राफ ने अपनी गाड़ी से तत्काल अस्पताल भिजवाया। स्थानीय लोगों ने उनके द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य की सराहना की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब 5:00 बजे बाकलपुर आगरा शमसाबाद रोड पर राजाखेड़ा निवासी आकाश तिवारी पुत्र रामप्रसाद को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।इसी समय फतेहाबाद के बाजितपुर निवासी समाजसेवी देवेंद्र वर्मा सर्राफ वहां से अपनी गाड़ी से गुजर रहे थे।
आगरा से लौटते समय रास्ते में भीड़ देखकर गाडी रुकवाई तो पता चला युवक हालत ज्यादा गंभीर है। एम्बुलैंस का इंतजार न करते हुए तुरंत अपनी गाड़ी से ले जाकर शमसाबाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया। और उनके जल्दी स्वास्थ्य होने की कामना की। इस दौरान समाजसेवी द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य की लोगों ने सराहना की है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





